World’s Biggest School: शिक्षा के क्षेत्र में जब एचीवमेंट्स की बात आती है। तब हमारे देश का नाम बहुत कम आता है। लेकिन एजुकेशन सेक्टर में भारत ने एक मामले में पूरी दुनिया को पछाड़ दिया है। अगर दुनिया के सबसे बड़े स्कूल की बात की जाए तो वो भारत में है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है। इसका नाम सिंटी मोन्टेसरी स्कूल (city Montessori school – CMS) है। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) को सन 1959 में डॉ जगदीश गांधी और डॉ भारती गांधी ने स्थापित किया था। इसे 5 बच्चों के साथ शुरू किया गया था।