Get App

Statue of Unity तक चलेंगी 8 ट्रेन, आज हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

पीएम इसके साथ ही वडोदरा को केवडिया से जोड़ने वाली एक ब्रॉड गेज लाइन का उद्घाटन भी करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2021 पर 12:23 PM
Statue of Unity तक चलेंगी 8 ट्रेन, आज हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के पास बने नए केवडिया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने कहा कि पीएम इसके साथ ही वडोदरा को केवडिया से जोड़ने वाली एक ब्रॉड गेज लाइन का उद्घाटन भी करेंगे। पहले ये उद्घाटन शनिवार को होना था, लेकिन इस दिन प्रधानमंत्री को देशभर में Covid-19 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत करनी थी, इसलिए इस एक दिन पीछे कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने जामनगर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को नई दिल्ली से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए केवडिया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वे वडोदरा-केवडिया रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

सीएम रूपाणी ने कहा कि पीएम रविवार को वर्चुअल फंक्शन के दौरान अहमदाबाद से करीब 195 किलोमीटर दूर केवडिया से आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। मालूम हो कि दिसंबर 2018 में, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केवडिया का दौरा किया, जो 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लगभग 5 किलोमीटर दूर है, और इस रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी। यहां रेलवे स्टेशन बनाने के पीछे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक सीधा रेल लिंक पहुंचाने का उद्देश्य था।

केवडिया को मुख्य लाइन से जोड़ने के लिए, रेलवे ने 18 किलोमीटर की दाभोई-चंदोद संकीर्ण छोटी रेल लाइन को बड़ी रेल लाइन (ब्रॉड गेज लाइन) में बदल दिया और 32 किलोमीटर की ब्रॉड गेज लाइन बिछाकर चंदोद को केवडिया से जोड़ा।

इसके अलावा 18 जनवरी को, पीएम नई दिल्ली से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात में दो मेट्रो ट्रेन सेवाओं के लिए आधारशिला भी रखेंगे। सीएम ने कहा कि 18 जनवरी को, पीएम अहमदाबाद को गांधीनगर और GIFT सिटी के साथ जोड़ने वाली मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह सूरत शहर के लिए आगामी मेट्रो ट्रेन परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें