Delhi Free Electricity: दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी (Delhi Power minister Atishi) ने शुक्रवार को कहा अब राजधानी के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को कल यानी शनिवार (15 अप्रैल) से बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज यानी शुक्रवार से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि LG वीके सक्सेना ने अभी तक बिजली सब्सिडी योजना का विस्तार करने के लिए भेजी गई फाइल को मंजूरी नहीं दी है। बता दें कि दिल्ली में करीब 48 लाख परिवारों ने बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई किया है।