Get App

दिल्लीवालों को बड़ा झटका! लोगों को अब नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी, AAP सरकार ने बताई ये वजह

ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, 'आज से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी। सोमवार से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अभी तक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की फाइल को मंजूरी नहीं दी है'

Curated By: Akhileshअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 4:15 PM
दिल्लीवालों को बड़ा झटका! लोगों को अब नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी, AAP सरकार ने बताई ये वजह
Delhi Free Electricity: दिल्ली में करीब 48 लाख परिवारों ने बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई किया है

Delhi Free Electricity: दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी (Delhi Power minister Atishi) ने शुक्रवार को कहा अब राजधानी के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को कल यानी शनिवार (15 अप्रैल) से बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज यानी शुक्रवार से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि LG वीके सक्सेना ने अभी तक बिजली सब्सिडी योजना का विस्तार करने के लिए भेजी गई फाइल को मंजूरी नहीं दी है। बता दें कि दिल्ली में करीब 48 लाख परिवारों ने बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई किया है।

ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, "आज यानी शुक्रवार से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी। सोमवार (17 अप्रैल) से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अभी तक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की फाइल को मंजूरी नहीं दी है।"

मंत्री आतिशी ने कहा, "हम 46 लाख लोगों को जो बिजली सब्सिडी देते हैं, वह आज से बंद हो जाएगी। सोमवार से लोगों को बिना सब्सिडी के बढ़े हुए बिल मिलेंगे। दिल्ली मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023-24 के लिए बिजली सब्सिडी के विस्तार को मंजूरी दे दी है, लेकिन फाइल अभी भी एलजी ऑफिस में लंबित है। जब तक फाइल मंजूर नहीं हो जाती, तब तक हम सब्सिडी नहीं दे सकते।"

उन्होंने आगे कहा कि  मैंने इस मामले पर चर्चा करने के लिए एलजी से सिर्फ पांच मिनट का समय मांगा था, लेकिन 24 घंटे से अधिक हो गए हैं और मुझे समय नहीं दिया गया है। फाइल भी अभी तक वापस नहीं आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें