बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने आज 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। आमिर ने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अपने दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। वहीं आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में आमिर खान ने ‘मिस्ट्री गर्ल’ गौरी संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बैंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं।