Get App

Laapataa Ladies में रवि किशन का किरदार निभाना चाहते थे आमिर खान, लेकिन ऑडिशन में हो गए रिजेक्ट

Laapataa Ladies for oscar 2025: 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने बताया कि किरण राव की 'लापता लेडीज' को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है। पितृसत्ता पर हल्के-फुल्के व्यंग्य से भरपूर इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिनमें बॉलीवुड की हिट फिल्म 'एनिमल', मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'अट्टम' और कान फिल्म महोत्सव की विजेता 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' शामिल हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 1:10 PM
Laapataa Ladies में रवि किशन का किरदार निभाना चाहते थे आमिर खान, लेकिन ऑडिशन में हो गए रिजेक्ट
Laapataa Ladies for oscar 2025: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 की दौड़ में शाम‍िल हो गई है

Laapataa Ladies for oscar 2025: डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 में भेजा गया है। कम बजट वाली इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म समीक्षकों ने भी इसे खूब सराहा था। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले बीजेपी सांसद एवं एक्टर रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। साथ ही फिल्म में छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी अभिनय किया है। असमी फिल्म निर्देशक जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित 'लापता लेडीज' को एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगरी के लिए सर्वसम्मति से चुना है।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगरी में शामिल होने की दौड़ में 29 फिल्मों में हिंदी फिल्म 'श्रीकांत', तमिल फिल्म 'वाज़हाई' और 'तंगलान' तथा मलयालम फिल्म 'उल्लोझुक्कु' थीं। मार्च में रिलीज हुई "लापता लेडीज" 2001 में ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की दिल छू लेने वाली कहानी है जिनकी एक ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है। फिल्म का निर्माण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस, आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज ने किया है।

रवि किशन का किरदार निभाना चाहते थे आमिर खान

फिल्म के सह-निर्माता और दिग्गज एक्टर आमिर खान 'लापता लेडीज' में रवि किशन वाला किरदार निभाना चाहते थे। उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया, लेकिन डायरेक्टर किरण राव ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। यह खुलासा खुद आमिर खान ने किया है। आमिर ने कहा कि उन्होंने रवि किशन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। क्योंकि वह फिल्म की जरूरत से ज्यादा बड़े स्टार थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें