Laapataa Ladies for oscar 2025: डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 में भेजा गया है। कम बजट वाली इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म समीक्षकों ने भी इसे खूब सराहा था। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले बीजेपी सांसद एवं एक्टर रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। साथ ही फिल्म में छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी अभिनय किया है। असमी फिल्म निर्देशक जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित 'लापता लेडीज' को एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगरी के लिए सर्वसम्मति से चुना है।
