एक्टर गोविंदा को अपने ही रिवॉल्वर से पैर में लगी गोली, साफ करते समय हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लग गई है। रिवॉल्वर साफ करते समय उनके साथ ये हादसा हो गया है। गोविंदा के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है। बताया जा रहा है कि पैर में गोली लगी है। यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
अभिनेता गोविंदा को उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लग गई है।

बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस में मायूसी छा गई है। एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि उनके लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी है। यह हादसा तब हुआ, जब वो अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे। यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। गलती से मिस फायर हो गया है। इसके बाद गोविंदा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल (CRITI Care Hospital) में भर्ती हैं। गोली चलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

गोविंदा की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा को आईसीयू में रखा गया है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि गोविंदाा के पैर में लगी गोली निकाल दी गई है। गोली पैर में फंसी थी। आर- पार नहीं हुई थी। वो अपने परिवार के लोगों से बातचीत कर रहे हैं। वहीं गोविंदा के मैनेजर का कहना है कि अलमारी में रखते समय रिवॉल्वर नीचे गिर गया और मिस फायर हो गया था।

गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त


मुंबई पुलिस मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने बताया है कि जिस बंदूक से गोली लगी वह लाइसेंसी है। अस्पताल में गोविंदा की पत्नी भी मौजूद हैं। हाल में ही एक्टर ने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ज्वाइन की थी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने खूब प्रचार भी किया। बता दें, सुनीता से गोविंदा की शादी हुई हैं। एक्टर के दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी। दोनों बच्चे भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। बेटी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं, वहीं बेटा जल्द डेब्यू की तैयारी में है।

गोविंदा का फिल्मी सफर

गोविंदा ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। गोविंदा को 'कुली नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी', 'स्वर्ग', 'साजन चले ससुराल', 'राजा बाबू', 'राजाजी', 'पार्टनर' जैसी मेगा हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। जिसमें उन्होंने अपने किरदार से लोगों को खूब हंसाया। कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए बॉलीवुड में उनकी अलग पहचान है। आखिरी बार एक्टर साल 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर खासा सफल नहीं रही। इन दिनों वो कई टीवी रियलिटी डांस शोज में नजर आते हैं।

'मैं मुंबई में फुटपाथ पर सोया' दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर मिथुन चक्रवर्ती ने याद किए अपने संघर्ष के दिन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 01, 2024 9:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।