Aditi Rao Hydari: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से मंदिर में की सीक्रेट शादी, सामने आई पहली तस्वीर

Aditi Rao Hydari Marries Siddharth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल ने परिवार की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। कपल नेअब इस भव्य शादी समारोह की पहली तस्वीर जारी की है

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
Aditi Rao Hydari Marries Siddharth: कपल ने परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में यह सीक्रेट शादी की है

Aditi Rao Hydari Marries Siddharth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ अब शादीशुदा हैं। एक्ट्रेस ने यह खुलासा करके प्रशंसकों को चौंका दिया कि इस कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने सोमवार (16 सितंबर) को परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में सीक्रेट शादी की। अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च में सगाई की थी। इसके बाद अब दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी में वर्षों पुराने एक मंदिर में विवाह किया। अदिति ने जहां सुनहरी साड़ी पहनी थी। वहीं सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और धोती पहनी हुई थी।

37 वर्षीय अदिति ने सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 45 साल के सिद्धार्थ के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट में लिखा गया है, "तुम मेरे सूरज हो, चांद हो और मेरे सारे सितारे हो... अनंत काल तक साथ रहना... हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए... अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए... मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।"

इस कपल ने 2021 में आई तेलुगू फिल्म "महा समुद्रम" में साथ में काम किया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने पति के लिए एक नोट के साथ हीरामंडी एक्ट्रेस ने शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं। पीटीआई के मुताबिक, इस कपल ने वानापर्थी के 400 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर में शादी की।


इस साल की शुरुआत में Vogue India से बात करते हुए अदिति ने बताया था कि उन्होंने और सिद्धार्थ ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में शादी करने का फैसला किया है। अदिति ने बताया, "शादी वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में होगी, जो मेरे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

कैसे हुई कपल की मुलाकात?

अदिति और सिद्धार्थ की मुलाकात 2021 में तेलुगु फिल्म 'महा समुद्रम (Maha Samudram)' के सेट पर हुई थी। उसी बातचीत में अदिति ने सिद्धार्थ द्वारा उनके लिए प्लान किए गए मनमोहक शादी के प्रस्ताव को शेयर किया। उन्होंने कहा, "मैं अपनी नानी के सबसे करीब थी, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल शुरू किया था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि मैं उनसे कितनी करीब थी। फिर वे मार्च में स्कूल गए। उन्होंने अदिति से उन्हें अपने दिल के करीब एक खास जगह दिखाने के लिए कहा।"

अदिति ने सिद्धार्थ के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि उनका एक्टर से तुरंत और गहरा जुड़ाव हो गया था। उन्होंने बताया, "जब मैं सिद्धू से मिली तो मुझे ऐसा ही महसूस हुआ और मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं था।" अदिति ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि रिश्ते समय के साथ विकसित होते हैं, लेकिन उनका शुरुआती बंधन इतना प्रभावशाली था कि इसने उनके स्थायी रिश्ते को आकार दिया। जैसे-जैसे वे साथ-साथ बढ़ते गए यह शुरुआती रिश्ते और मजबूत होती गई।

हीरामंडी स्टार की तस्वीरों ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है। इस कपल की शादी सादगी की एक मिसाल है। अदिति बेज रंग की साड़ी और पारंपरिक सोने के गहनों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, उनके दूल्हे राजा सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। इस कपल ने मार्च 2024 में एक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा की थी। अदिति को हाल में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज "हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" में देखा गया था। जबकि सिद्धार्थ को आखिरी बार फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था।

ये भी पढ़ें- 76th Primetime Emmy Awards: Jeremy Allen White ने कॉमेडी सीरीज में जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।