Get App

29 वर्षीय गर्लफ्रेंड से अलग हुए 83 साल के Al Pacino, बच्चे के DNA टेस्ट के बाद रिश्ता हुआ खत्म

Al Pacino ने हाल ही में अपनी 29 साल की गर्लफ्रेंड से रिश्ता खत्म कर लिया। तीन महीने पहले ही नूर अलफलाह ने उनके चौथे बच्चे को जन्म दिया था। सारा बवाल बच्चे के पैटर्निटी टेस्ट को लेकर हुआ। अल पचीनो को शक था कि वो बच्चे के पिता नहीं है। दरअसल पिता ना बन पाने की कॉम्प्लिकेशंस से जूझ रहे एक्टर ने बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाना चाहा-

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 12:32 PM
29 वर्षीय गर्लफ्रेंड से अलग हुए 83 साल के Al Pacino, बच्चे के DNA टेस्ट के बाद रिश्ता हुआ खत्म
पचीनो ने लगातार नूर से पैटर्निटी टेस्ट करने का दवाब बनाया

अपने नन्हे बच्चे के पैदा होने के तीन महीने बाद ही Al Pacino और उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अलफलाह ने अपनी राहें अलग कर ली। नूर ने अपने बेटे रोमन अलफलाह पचीनो की पूरी कस्टडी ले ली है। दोनों ने पिछले साल ही डेट करना शुरू किया था। नूर अलफलाह से अल पचीनो का ये चौथा बच्चा है। अल पचीनो अमेरिकी के कई दिग्गज सितारों में से एक हैं। उन्हें The Godfather जैसी ऑस्कर विनिंग और क्लासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है।

बेटे के पिता ना होने पर था शक

अल पचीनो की एक्स गर्लफ्रेंड नूर उनसे पहले रॉक स्टार मिक जैगर को डेट कर रही थीं। वो खुद को इंस्टाग्राम पर raconteur बुलाती हैं इसके अलावा उन्होंने दो फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं जिसमें से एक Billy Knight में अल पचीनो भी काम कर चुके हैं। नूर के प्रेग्नेंट होने के बाद अल पचीनो को अपने पिता बनने पर शक था। अल पचीनो को एक ऐसी मेडिकल कॉम्प्लिकेशन है जिसकी वजह से वो पिता नहीं बन सकते। नूर के मां बनने के बाद पचीनो ने लगातार उनपर पैटर्निटी टेस्ट करने का दवाब बनाया ताकि वो जान सकें कि बच्चे का असली पिता कौन है।

हॉलीवुड के एक और स्टार कपल के अलग होने की खबर

नूर ने अल पचीनो की परेशानी को समझा और बच्चे का DNA टेस्ट करवाया। टेस्ट से ये कंफर्म हो गया कि अल पचीनो ही बच्चे के पिता हैं। इस सारे मामले के बाद दोनों ने अब अपनी राहें अलग कर ली हैं। दोनों के अलग होने की खबर मीडिया में ठीक जो जोनस और सोफी टर्नर के अलग होने के बाद से आ रही हैं। जो और सोफी ने भी अपनी चार साल की शादी से अलग होने का फैसला ले लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें