अपने नन्हे बच्चे के पैदा होने के तीन महीने बाद ही Al Pacino और उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अलफलाह ने अपनी राहें अलग कर ली। नूर ने अपने बेटे रोमन अलफलाह पचीनो की पूरी कस्टडी ले ली है। दोनों ने पिछले साल ही डेट करना शुरू किया था। नूर अलफलाह से अल पचीनो का ये चौथा बच्चा है। अल पचीनो अमेरिकी के कई दिग्गज सितारों में से एक हैं। उन्हें The Godfather जैसी ऑस्कर विनिंग और क्लासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है।