Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज होने के बाद से ही कई पुराने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह फिल्म जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उसको देखकर ऐसा लगता है कि कुछ ही दिनों में यह फिल्म कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी। पुष्पा 2 रिलीज के दूसरे दिन भी दुनियाभर में तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने के बाद दूसरे दिन भी पुष्पा 2 का क्रेज देखने को मिला।