Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दो दिन बार सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म थियेटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है। लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही ये फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है। 1 दिसंबर, 2024 को आधी रात से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई। फिल्म की बुकिंग शुरू होते ही इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।