Pushpa 2 Box Office Collection day 5: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस समय पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है। लोग इस फिल्म की दीवानगी इसी बात से समझी जा सकती है कि लोग इसके टिकट के लिए घंटों लाइन में भी खड़े होने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कहीं-कहीं तो टिकट के लिए पुलिस को लाठी तक चलाना पड़ रहा है। वहीं फैंस से मिल रहे इस प्यार की वजह से पुष्पा-2 धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे से जो तहलका मचाना शुरू किया है वो अब भी जारी है।