Get App

Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा ने लगाया 'फायर', पांच दिनों में दुनिया भर में कर डाली इतनी कमाई

Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने बजट को पार कर लिया। शुक्रवार से रविवार तक 'पुष्पा 2' ने उम्मीद से कहीं अधिक कमाई की, जो इसे इस साल के सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनाती है। फिल्म की स्टोरीलाइन, विजुअल इफेक्ट्स और संगीत ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 5:18 PM
Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा ने लगाया 'फायर', पांच दिनों में दुनिया भर में कर डाली इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा ने लगाया 'फायर', पांच दिनों में दुनिया भर में कर डाली इतनी कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection day 5: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस समय पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है। लोग इस फिल्म की दीवानगी इसी बात से समझी जा सकती है कि लोग इसके टिकट के लिए घंटों लाइन में भी खड़े होने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कहीं-कहीं तो टिकट के लिए पुलिस को लाठी तक चलाना पड़ रहा है। वहीं फैंस से मिल रहे इस प्यार की वजह से पुष्पा-2 धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे से जो तहलका मचाना शुरू किया है वो अब भी जारी है।

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा का पावर

सुपरस्टार स्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में कमाई के मामले में सबकों चौंका दिया है। इंडियन और ग्लोबल मार्केट में हर दिन 'पुष्पा 2' की कमाई का ग्राफ बढ़ रहा है। भारत में यह फिल्म 600 करोड़ के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है, जबकि विश्वभर में इसने 900 करोड़ का माइलस्टोन पार कर लिया है। फिल्म ने सोमवार के बॉक्स ऑफिस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया।

फिल्म के लिए रहा मेगा मंडे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें