Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बन गया है। मीम्स से लेकर प्रभावशाली लोगों के वायरल वीडियो तक शो के जज उर्फ 'शार्क' हर जगह मौजूद हैं। इस व्यावसायिक टीवी शो में उद्यमियों को अपने व्यवसाय मॉडल को निवेशकों (शार्क) के पैनल के सामने पेश करना होता है और उन्हें इस बात के लिए राजी करने होता है कि वह उनके मॉडल पर पैसे लगाएं।