AR Rahman Divorce: ए.आर.रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। शादी के इतने साल बाद कपल के अलग होने की खबर पर फैंस काफी हैरान थे कि इनके ऐलान के बाद एक और तलाक की खबर ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल बड़ा दी। दरअसल ए.आर.रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की ऐलान के कुछ घंटों बाद सिंगर के बैंड मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने संगीतकार पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा कर दी।
