Get App

AR Rahman Divorce: क्या इस सिंगर की वजह से टूटी ए.आर.रहमान की 29 साल पुरानी शादी? वकील ने बताई ये बात

AR Rahman Divorce: ए.आर.रहमान के तलाक के बाद उनके बैंड की सिंगर मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने बात कही। इसके लोग दोनों सिंगर्स के तलाक को लिंक करने लगे। अब इस मामले पर सायरा बानो के वकील ने दोनों तलाक पर बड़ी बात कही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 1:43 PM
AR Rahman Divorce: क्या इस सिंगर की वजह से टूटी ए.आर.रहमान की 29 साल पुरानी शादी? वकील ने बताई ये बात
AR Rahman Divorce: क्या इस सिंगर की वजह से टूटी ए.आर.रहमान की 29 साल पुरानी शादी?

AR Rahman Divorce: ए.आर.रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। शादी के इतने साल बाद कपल के अलग होने की खबर पर फैंस काफी हैरान थे कि इनके ऐलान के बाद एक और तलाक की खबर ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल बड़ा दी। दरअसल ए.आर.रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की ऐलान के कुछ घंटों बाद सिंगर के बैंड मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने संगीतकार पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा कर दी।

जिसके बाद से नेटिजंस इस बात का अंदाजा लगाने लगे की कहीं इन दोनों के तलाक के पिछे कहीं मोहिनी डे तो नहीं ना है। लेकिन सायरा बानो की वकील ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इन तलाक का उनसे कोई संबंध नहीं है।

'कपल ने यह फैसला खुद लिया'

सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने बताया कि, रहमान के तलाक का मोहिनी से कोई संबंध नहीं है। रिपब्लिक टीवी के खबर के मुताबिक वकील ने कहा, "सायरा बानो और ए आर रहमान के तलाक से मोहिनी डे के तलाक का कोई संबंध नहीं है। कपल ने यह फैसला खुद लिया है। हर लंबी शादी उतार-चढ़ाव से गुजरती है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अगर यह रिश्ता खत्म हुआ है तो यह सम्मानजनक तरीके से हुआ है। रहमान और सायरा दोनों एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें