वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं। इस दमदार एक्शन थ्रिलर का निर्देशन कलीज ने किया है, जबकि फिल्म को जियो स्टूडियोज, एटली और सिने1 स्टूडियोज ने मिलकर प्रेजेंट किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें सलमान खान, सान्या मल्होत्रा और शीबा चड्ढा स्पेशल कैमियो करते नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा।