Get App

Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने जीती बिग बॉस 15 की ट्रॉफी, 40 लाख रुपये का मिला चेक

गौतम गुलाटी, रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान जैसे पूर्व विजेताओं ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो के फिनाले में प्रस्तुति दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 10:43 AM
Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने जीती बिग बॉस 15 की ट्रॉफी, 40 लाख रुपये का मिला चेक
Tejasswi Prakash को बिग बॉस 15 की शानदार ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है

Bigg Boss 15 Winner: चार महीने बाद आखिरकार रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) खत्म हो गया है। बिग बॉस के मेजबान सलमान खान ने रविवार मध्यरात्रि को 120 दिन से चल रहे इस ड्रामा और सस्पेंस को खत्म किया। टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सह-प्रतियोगी प्रतीक सहजपाल को हराया। तेजस्वी को बिग बॉस 15 की शानदार ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है।

प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) रनर अप रहे हैं। तीसरे नंबर पर करण कुंद्रा रहे। वहीं, शमिता शेट्टी चौथे नंबर पर रहीं। शमिता को बिग बॉस ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। बिग बॉस सीजन 15 के फाइनल में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल के साथ करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट खिताब के लिए मुकाबला कर रहे थे।

Budget के पहले बाजार में मंदड़ियों का दबदबा, फरवरी सिरीज में ये 10 स्टॉक्स कराएंगे डबल डिजिट कमाई, न चूके नजर

गौतम गुलाटी, रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान जैसे पूर्व विजेताओं ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो के फिनाले में प्रस्तुति दी। फिनाले में सलमान खान ने दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा सहित अन्य कलाकारों के साथ बातचीत की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें