Bigg Boss 18 Contestants: चर्चित टीवी शो 'बिग बॉस 18' अपने प्रीमियर से बस एक हफ्ते दूर है। बिग बॉग के घर के अंदर आने के लिए प्रतियोगियों के लिए रेड कार्पेट बिछा दिया गया है। इस साल दर्शकों को रियलिटी शो में अलग-अलग क्षेत्रों से 18 हस्तियां देखने को मिलेंगी। कंटेस्टेंट्स के कन्फर्म लिस्ट में नया नाम लेखक एवं सेलिब्रिटी लाइफ कोच अरफीन खान (Who is Arfeen Khan) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सारा (Who is Sara) का सामने आया है। एक्टर सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाले इस शो को शुरू होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का का समय रह गया है। 'बिग बॉस 18' अगले 6 नवंबर से शुरू हो रहा है।
अरफीन और सारा, अभिनेता ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अन्य जैसी मशहूर बॉलीवुड हस्तियों के साथ मिलकर काम किया है। अरफीन एक टेड स्पीकर, लाइफ कोच और लेखक हैं। जबकि उनकी पत्नी सारा एक एक्ट्रेस और उद्यमी रही हैं। शो में उनकी भागीदारी के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने Indianexpress.com को बताया, "अरफीन और सारा वर्तमान में दुबई में रहते हैं। कपल 'बिग बॉस 18' में प्रतियोगी के रूप में शामिल होने के लिए 2 अक्टूबर को मुंबई के लिए उड़ान भरेगा।"
शो में अन्य कंफर्म कंटेस्टेंट्स में नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा के नाम शामिल हैं। हाल ही में खबर आई थी कि पिछले सीजन के कुछ कुख्यात कंटेस्टेंट भी घर में एंट्री करेंगे और अपने सीजन के टास्क करेंगे।
इस बार 'बिग बॉस 18' की थीम है टाइम का तांडव (Time Ka Taandav)। शो में भूत, वर्तमान और भविष्य की अवधारणाएम दिखाई जा सकती हैं। बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर होगा।
सारा न केवल एक एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक उद्यमी भी हैं। यह कपल वर्तमान में दुबई में रहता है। सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं, जिसमें अरफीन के इंस्टाग्राम पर 738K और सारा के इंस्टाग्राम पर 601K फॉलोअर्स हैं। फैंस पिछले सीजन के पूर्व कंटेस्टेंट्स के शामिल होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।