77वें कान फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) की शुरुआत हो चुकी है। दुनियाभर के सितारे इसमें शामिल होने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पहुंचने लगे हैं। भारत के भी कई सेलेब्स इस इवेंट में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) को भी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान सबका ध्यान उनके हाथ पर लगी चोट पर गया। उनके दाहिना हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ था। शोल्डर स्लिंग देख उनके फैंस काफी मायूस हो गए और उनकी टेंशन बढ़ गई। लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में क्या हो गया है?