Credit Cards

रिलीज हुई ‘कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 3’, इस OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं फाइनल मुकाबले का मजा

Cobra Kai Season 6 Part 3 : अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी ड्रामा ‘कोबरा काई’ अपने 6वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच है। कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गया है, लेकिन इसे आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
रिलीज हुई ‘कोबरा काई' सीजन 6 पार्ट 3

Cobra Kai Season 6 Part 3 : आपको लोकप्रिय अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी-ड्रामा कोबरा काई याद है, जो  'द कराटे किड' का सीक्वल था।यह सीरीज 2018 में आई थी तो दुनिया भर में इसमे धूम मचा दी थी। वहीं अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी ड्रामा ‘कोबरा काई’ अपने 6वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच है। कोबरा काई सीजन 6 का बेसब्री से इंतजार था। काफी वक्त के बाद अब कोबरा काई का सीजन 6 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है।

दुनिया भर में अगल-अलग टाइम पर होगी रिलीज

बता दें कि अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी ड्रामा ‘कोबरा काई’ का ये सीजन दुनिया भर में अलग-अलग टाइम पर रीलीज हो रही है। आप अमेरिका में आप इसे रात 12 बजे (पैसिफिक टाइम) या सुबह 3 बजे (ईस्टर्न टाइम) देख सकते हैं। ब्राजील में प्रशंसकों को सुबह 5 बजे, यूके में सुबह 8 बजे, और यूरोप में 10 बजे मिलेगा। भारतीय दर्शकों, इसे 13 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से देख सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया में शाम 7 बजे और न्यूजीलैंड में रात 9 बजे इसे देखा जा सकता है।


इतने हैं एपिसोड

सीजन 6 का यह अंतिम भाग पांच एपिसोड का ही है, जैसे कि पहले के पार्ट में था। पूरे सीजन में 15 एपिसोड होंगे और इस सीजन को तीन अलग-अलग पार्ट्स में बांटा गया है। यह फैसला सोनी और नेटफ्लिक्स के बीच की बातचीत के बाद लिया गया था। नेटफ्लिक्स पर कोबरा काई की स्ट्रीमिंग होगी और इसपर ही सभी एपिसोड को देखे जा सकेंगे, जिसमें सीरीज का अंतिम एपिसोड भी शामिल है।

आखिरी सीजन में होगा ये खास

बता दें कि कोबरा काई की कहानी डैनियल लारूसो और जॉनी लॉरेंस के बीच चल रहे संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें जॉन क्रीस और टेरी सिल्वर के साथ उनका टकराव भी दिखाया गया है। शो में इन चारों का आपस में जटिल रिश्ता दिखाया गया है, जो कभी दुश्मन तो कभी सहयोगी बनते हैं।

सीरीज का अंतिम एपिसोड का मेन फोकस सेकाई ताइकाई कराटे टूर्नामेंट होगा, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी कराटे प्रतियोगिता माना जाता है। टूर्नामेंट का परिणाम मियागी-डो और कोबरा काई के भविष्य को प्रभावित करेगा। इसके साथ ही, दोनों डोजो को अपने इतिहास का सामना करते हुए अपने आने वाले रास्ते तय करने होंगे।

OTT Release: वैलेंटाइन वीक को और भी खास बनाएंगी ये फिल्में और सीरीज, जानें इस वीकेंड OTT पर क्या आ रहा नया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।