Saira Banu Dilip Kumar Love Story: दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी साल 1966 में हुई थी। उस वक्त दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा सिर्फ 22 साल की थीं। उस समय दिलीप को 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' के रूप में जाना जाता था। उनकी शादी के तुरंत बाद मैगजीन और टैब्लॉयड कपल के बच्चों के बारे में अटकलें लगाने से खुद को नहीं रोक पाए। हालांकि, अपनी शादी के 16 साल बाद इस खूबसूरत कपल को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ा जब दिलीप कुमार ने चुपके से दूसरी महिला अस्मा रहमान से शादी कर ली।