Get App

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली अंतरिम जमानत

इससे पहले दिल्ली पुलिस मामले में अभिनेत्री की कथित भूमिका को लेकर दो बार पूछताछ कर चुकी है। उन पर सुकेश से करोड़ों रुपये के गिफ्ट लेने का आरोप लगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 11:07 AM
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली अंतरिम जमानत
जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े उगाही के मामले में बड़ी राहत मिली है। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। जैकलीन फर्नांडीज को आज सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।

वह कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी के तौर पर अदालत में पेश हुई थीं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रोविजनल ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट अदालत के समक्ष एक पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें उन्हें एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए जैकलीन को 26 सितंबर को पेश होने को कहा था।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crisis: पायलट की उड़ान पर गहलोत का ब्रेक! नाराज विधायकों की कांग्रेस हाईकमान को खुली चुनौती, अगले CM को लेकर तेज हुआ खींचतान

इससे पहले दिल्ली पुलिस मामले में अभिनेत्री की कथित भूमिका को लेकर दो बार पूछताछ कर चुकी है। उन पर सुकेश से करोड़ों रुपये के गिफ्ट लेने का आरोप उस समय लगा है जब वह तिहाड़ जेल में था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसकी जांच की जा रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें