Jawan Film Review: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड का काफी बुरा दौर चल रहा था। फिल्में सिनेमाहॉल तक दर्शकों को लाने में नाकाम हो रही थीं और ऑडियंस धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तरफ अपना रुख मोड़ रही थी। साउथ का सिनेमा पैन इंडिया का स्वरूप ले चुका था या फिर यूं कह लें ले चुका है। ऐसे में हिंदी सिनेमा को किसी ऐसी फिल्म की दरकार थी जो ऑडियंस और कमाई दोनों की ही खाई को पाट सके। इस साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने उस खाई को पाटने का काम किया। हालांकि पठान के रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान की एक फिल्म का टीजर आया था। 'जवान' (Jawan) नाम की इस फिल्म में शाहरुख खान बिलकुल ही नए अवतार में नजर आ रहे थे। पिछले महीने इसका प्रीव्यू और ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हर किसी की जुबां पर बस जवान का ही नाम था। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। हालांकि अब यह फिल्म थियेटर में उतर चुकी है। ऐसे में आइये जान लेते हैं कि आखिर यह फिल्म है कैसी।