Get App

Jawan Film Review: SRK का डबल रोल, विजय की दमदार एक्टिंग और दीपिका का कैमियो, क्या टूटेगा पठान और गदर-2 का रिकॉर्ड

Jawan Film Review: पठान के रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान की एक फिल्म का टीजर आया था। जवान (Jawan) नाम की इस फिल्म में शाहरुख खान बिलकुल ही नए अवतार में नजर आ रहे थे। पिछले महीने इसका प्रीव्यू और ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हर किसी की जुबां पर बस जवान का ही नाम था। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। हालांकि अब यह फिल्म थियेटर में उतर चुकी है। ऐसे में आइये जान लेते हैं कि आखिर यह फिल्म है कैसी

Abhishek Nandanअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 5:32 PM
Jawan Film Review: SRK का डबल रोल, विजय की दमदार एक्टिंग और दीपिका का कैमियो, क्या टूटेगा पठान और गदर-2 का रिकॉर्ड
Jawan Film Review: पिछले महीने इसका प्रीव्यू और ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हर किसी की जुबां पर बस जवान का ही नाम था। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था

Jawan Film Review: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड का काफी बुरा दौर चल रहा था। फिल्में सिनेमाहॉल तक दर्शकों को लाने में नाकाम हो रही थीं और ऑडियंस धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तरफ अपना रुख मोड़ रही थी। साउथ का सिनेमा पैन इंडिया का स्वरूप ले चुका था या फिर यूं कह लें ले चुका है। ऐसे में हिंदी सिनेमा को किसी ऐसी फिल्म की दरकार थी जो ऑडियंस और कमाई दोनों की ही खाई को पाट सके। इस साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने उस खाई को पाटने का काम किया। हालांकि पठान के रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान की एक फिल्म का टीजर आया था। 'जवान' (Jawan) नाम की इस फिल्म में शाहरुख खान बिलकुल ही नए अवतार में नजर आ रहे थे। पिछले महीने इसका प्रीव्यू और ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हर किसी की जुबां पर बस जवान का ही नाम था। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। हालांकि अब यह फिल्म थियेटर में उतर चुकी है। ऐसे में आइये जान लेते हैं कि आखिर यह फिल्म है कैसी।

कैसी और क्या जवान की कहानी

'जवान' की कहानी का सारा सार है बदला। कहानी में एक बाप है जिसका नाम विक्रम राठौड़ है। विक्रम एक जवान है। उसकी एक पत्नी है। खुशहाल जिंदगी है। पर विक्रम को एक मिशन पर भेजा जाता है। जहां पर उसे कुछ बंदी बनाए गए सैनिकों को छुड़ाता है। पर मिशन के दौरान विक्रम और उसके साथियों को मिलता है धोखा और वो भी उनके सबसे भरोसे मंद साथी से, यानी कि उनकी बंदूकें। इसके बाद फिल्म में जो कुछ भी होता है उसके आगे बताना स्पॉइलर जैसा हो जाता है। पर आपको थोड़ा बहुत हिंट दे देते हैं। विक्रम को देशद्रोही बता दिया गया है। उसकी पत्नी को जेल हो गई है उसे भी फांसी होने वाली है। पर फांसी के वक्त पता चलता है कि उसकी पत्नी मां बनने वाली है। जेल में ही जन्म होता है एक बच्चे का।

बाप और बेटे की कहानी है जवान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें