3 जून 2013 जिया खान मुंबई के जुहू में अपने बंगले में मृत पाई गईं। इसके कुछ हफ्तों बाद ही सूरज पंचोली को लेटर के आधार पर सुसाइड का दोषी बताया जाने लगा। इस लेटर को मीडिया में भी रिलीज कर दिया गया। वहीं जिया खान की मां राबिया जो इस केस की इकलौती गवाह थी उनका कुछ और ही कहना था। राबिया ने भरी अदालत में इसे सुसाइड की जगह मर्डर करार दिया। वहीं दूसरी ओर ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी पाई गई, कहीं से भी मर्डर होने की पुष्टि नहीं हो पाई। जुलाई 2013 में सूरज पंचोली को बेल दे दी गई लेकिन उनके पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया। बाद में सूरज पंचोली को जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने की वजह से दोषी करार दिया गया। जिया खान की मां राबिया केस की जांच से नाखुश थीं ऐसे में उन्होंने कोर्ट से मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की गुजारिश की।