Get App

Jiah Khan suicide Timeline: जिया खान सुसाइड केस में जानिए कब क्या-क्या हुआ, पढ़िए पूरी टाइमलाइन

Jiah Khan suicide Timeline: 25 साल की जिया खान जो अपनी जिंदगी में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं और इंडस्ट्री में ऊंचा नाम कमाना चाहती थीं 2013 में मृत पाई गईं। उनकी मौत को सुसाइड बताया गया लेकिन उनके आखिरी 6 पन्नों के एक लेटर ने केस का रुख ही बदल दिया। इस मामले को पूरा एक दशक बीत चुका है इस दौरान केस में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन आज सबूत ना मिलने की वजह से सूरज पंचोली बरी हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 2:54 PM
Jiah Khan suicide Timeline: जिया खान सुसाइड केस में जानिए कब क्या-क्या हुआ, पढ़िए पूरी टाइमलाइन

Jiah Khan suicide Timeline:  'एक वक्त था जब मैं तुम्हारे साथ अपना फ्यूचर देखा करती थी पर तुमने मेरे सपनों को तोड़ दिया। अब मैं अंदर से मरा हुआ महसूस करती हूं। मैंने इससे पहले कभी किसी की इतनी केयर नहीं की थी। मेरे प्यार के बदले मुझे सिर्फ धोखा और झूठ मिला।’

ये किसी फिल्मी कहानी का सीन नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान का आखिरी खत है । 2013 में उनके सुसाइड के बाद उनके ये आखिरी शब्द चारों ओर मीडिया में छाए हुए थे। ऐसे में शक के घेरे में थे उनके एक्स बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली।

जिया खान वो एक्ट्रेस हैं जिनके सुसाइड केस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। साल 2013 में एक्ट्रेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और शक के घेरे में आए उनके एक्स बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली जो प्रसिद्ध एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं. दरअसल जिया खान ने अपने आखिरी लेटर में अबॉर्शन का जिक्र भी किया था। जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया। एक्ट्रेस की मौत को लगभग एक दशक बीत गया है लेकिन उनके इस केस से जुड़े कई ऐसे पहलू हैं जो आज तक अनसुलझे हैं।

सुसाइड नहीं मर्डर है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें