Get App

Groww इसी हफ्ते IPO के लिए करेगी आवेदन, अब ₹80000 करोड़ हो सकती है कंपनी की वैल्यूएशन

Groww IPO: एक्टिव यूजर्स के लिहाज से देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म 'ग्रो (Groww)' अब इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि, कंपनी अपने आईपीओ को करीब 80,000 करोड़ रुपये (लगभग 9 अरब डॉलर) के वैल्यूएशन पर लाना चाहती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:48 AM
Groww इसी हफ्ते IPO के लिए करेगी आवेदन, अब ₹80000 करोड़ हो सकती है कंपनी की वैल्यूएशन
Groww IPO: वैल्यूएशन के लिहाज से Groww अब पेटीएम (Paytm) के करीब पहुंच रहा है

Groww IPO: एक्टिव यूजर्स के लिहाज से देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म 'ग्रो (Groww)' अब इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि, कंपनी अपने आईपीओ को करीब 80,000 करोड़ रुपये (लगभग 9 अरब डॉलर) के वैल्यूएशन पर लाना चाहती है।

कब आएगा Groww का IPO?

सूत्रों के मुताबिक, Groww इसी हफ्ते अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है और नवंबर 2025 तक तक इसका आईपीओ लॉन्च हो सकता है। कंपनी खुद को आईपीओ लाने वाली देश के कुछ चुनिंदा मुनाफे वाले टेक स्टार्टअप्स में से एक के रूप में पेश कर रही है, जिसका वित्त वर्ष 2025 में अनुमानित नेट मार्जिन लगभग 44.85% रहा।

वैल्यूएशन क्यों बढ़ा?

ग्रो ने शुरुआत में 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वित्त वर्ष 2025 के शानदार नतीजों और FY26 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की वजह से वैल्यूएशन का अनुमान और बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें