Ranya Rao arrested: राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव के पास से 12 करोड़ रुपये से अधिक का 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है। अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार 3 मार्च की रात गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रान्या राव डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) के रामचंद्र राव की बेटी हैं।