Karan Arjun Re-Release: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान और सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। निर्देशक राकेश रोशन ने हाल ही में 'करण अर्जुन' के री-रिलीज की घोषणा की है। इस फिल्म 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर री रिलीज किया जाएगा। फैंस इस फिल्म को दुबारा सिनेमाघरों पर देखने के लिए काफी उत्साहित है। राकेश रोशन ने डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1995 में थिएटर में रिलीज हुई थी।
