Get App

Market today : 26000 से ऊपर टिकने पर निफ्टी के लिए खुलेगा आलटाइम हाई का रास्ता, 25900 पर अहम सपोर्ट

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना कि अगर निफ्टी 26000 से ऊपर टिके रहने में सफल रहता है, तो 26,100 का स्तर देखने को मिल सकता है जिसके बाद आगला टारगेट 26,277 का रिकॉर्ड हाई होगा। जबकि निफ्टी के लिए 25,900 पर तत्काल सपोर्ट है, उसके बाद अगला बड़ा सोपर्ट 25,800 पर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:30 AM
Market today : 26000 से ऊपर टिकने पर निफ्टी के लिए खुलेगा आलटाइम हाई का रास्ता, 25900 पर अहम सपोर्ट
Trade Setup : बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX, एक दिन की गिरावट के बाद 2.31 प्रतिशत बढ़कर 11.86 पर पहुंच गया

Market Trade setup : मुनाफावसूली के एक दिन बाद, निफ्टी में तेज़ी से उछाल आया और 28 अक्टूबर को होने वाले मंथली एफएंडओ कॉन्ट्रक्टों की एक्सपायरी से पहले 27 अक्टूबर को निफ्टी में 171 अंक की बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार का करेक्शन ओवरऑल तेजी के रुझान को प्रभावित नहीं कर सका। निफ्टी के अहम मूविंग एवरेज में लगातार बढ़त जारी रही और मोमेंटम इंडीकेटर मज़बूत बने रहे। निफ्टी इंट्राडे में 26,000 का स्तर फिर से हासिल करता दिखा लेकिन इससे ऊपर नहीं टिक सका। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना कि अगर निफ्टी इंडेक्स इस स्तर से ऊपर टिके रहने में सफल रहता है, तो 26,100 का स्तर देखने को मिल सकता है जिसके बाद आगला टारगेट 26,277 का रिकॉर्ड हाई होगा। जबकि निफ्टी के लिए 25,900 पर तत्काल सपोर्ट है, उसके बाद अगला बड़ा सोपर्ट 25,800 (सोमवार के लो के आसपास) पर होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,865, 25,822 और 25,754

सब समाचार

+ और भी पढ़ें