Get App

ITC समेत इन शेयरों के आए बुरे दिन? सरकार लोकसभा में लाने जा रही 2 नए बिल

देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी आईटीसी के शेयरों में आज सोमवार 1 दिसंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही VST इंडस्ट्रीज और गॉडफ्रे फिलिप्स जैसी दूसरी सिगेरट कंपनियो के शेयर लाल निशान में रहे। सुबह-सुबह मार्केट खुलते ही इन शेयरों पर भारी दबाव दिखा। इसकी वजह है सरकार के दो नए बिल, जो लोकसभा में पेश होने जा रहे हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:51 PM
ITC समेत इन शेयरों के आए बुरे दिन? सरकार लोकसभा में लाने जा रही 2 नए बिल
ITC Shares: आईटीसी के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को 1.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी आईटीसी के शेयरों में आज सोमवार 1 दिसंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही VST इंडस्ट्रीज और गॉडफ्रे फिलिप्स जैसी दूसरी सिगेरट कंपनियो के शेयर लाल निशान में रहे। सुबह-सुबह मार्केट खुलते ही इन शेयरों पर भारी दबाव दिखा। इसकी वजह है सरकार के दो नए बिल, जो लोकसभा में पेश होने जा रहे हैं।

क्या हैं ये बिल? इससे सिगरेट पान-मसाले पर कितना टैक्स बढ़ने वाला है? इससे इन कंपनियों की कमाई पर क्या असर पड़ेगा? और क्या तंबाकू कंपनियों के स्टॉक्स के लिए यह एक बड़ा झटका है? आइए समझते हैं।

सबसे पहले मार्केट की बात करते हैं। सोमवार सुबह जैसे ही ट्रेडिंग शुरू हुई, ITC के शेयर 1.19% गिरकर 399 रुपये के स्तर पर आ गया। VST इंडस्ट्रीज का शेयर 0.6% टूटकर 253 रुपये पर पहुंचा। Godfrey Phillips में भी करीब 1.5% तक की गिरावट देखने को मिली। तंबाकू से जुड़ी सभी बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की बेचैनी साफ दिखी।

लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें