Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हो गए है। वह 2025-26 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को और से खेल सकते हैं। एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या का साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया में लौटना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं शुभमन गिल भी बेंगलुरू में रिहैब शुरू कर चुके हैं। वह भी जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।
