Get App

Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए तैयार हार्दिक पांड्या? वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से हो रही है। इस सीरीज शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हो गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक का टी20 सीरीज खेलना लगभग तय माना जा रहा है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:21 PM
Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए तैयार हार्दिक पांड्या? वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को और से खेल सकते हैं

Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हो गए है। वह 2025-26 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को और से खेल सकते हैं। एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या का साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया में लौटना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं शुभमन गिल भी बेंगलुरू में रिहैब शुरू कर चुके हैं। वह भी जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। अभी दोनों टीमों के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

जल्द ही मैदान पर दिखेंगे हार्दिक

PTI के मुताबिक, इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, "21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हार्दिक एक दिन के लिए भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से बाहर नहीं निकले और वहीं रहकर पूरा रिहैब और ‘रिटर्न टू प्ले’ प्रोटोकॉल पूरा किया। सूत्र के मुताबिक, "उन्हें अब T20I में बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। हार्दिक बड़ौदा टीम से जुड़ चुके हैं और 4 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलने वाले हैं। अगर टीम इंडिया का मैनेजमेंट उन्हें पहले नहीं बुलाता, तो वे 6 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ मैच खेलने की भी योजना बना रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें