Get App

Amitabh Bachchan: KBC छोड़ने वाले हैं अमिताभ बच्चन? बिग बी के बाद कौन है फैंस की पहली पसंद, सर्वे में हुआ खुलासा

Amitabh Bachchan: टीवी का मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 25 साल पूरे कर चुका है और फिलहाल इसका 16वां सीजन चल रहा है। अमिताभ बच्चन साल 2000 से इसे होस्ट कर रहे हैं, लेकिन अब खबरें हैं कि वे इस शो को छोड़ सकते हैं। इस बीच एक सर्वे में लोगों ने बताया कि वे अमिताभ की जगह किसे होस्ट के रूप में देखना चाहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 11:14 PM
Amitabh Bachchan: KBC छोड़ने वाले हैं अमिताभ बच्चन? बिग बी के बाद कौन है फैंस की पहली पसंद, सर्वे में हुआ खुलासा
केबीसी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति रिएलिटी शो टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक माना जाता है। केबीसी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन 2000 से इसे होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में इस शो ने अपने 25 साल भी पूरे कर लिए। इस समय इस शो का 16वां सीजन चल रहा है। अब खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) छोड़ने वाले हैं।

अमिताभ बच्चन के बाद कौन होगा केबीसी का होस्ट? इस सवाल के जवाब में लोगों ने देश के कई हस्तियों के नाम लिए। आइए जानते हैं लोग केबीसी होस्ट के रुप में बिग बी के जगह और किसे देखना चाहते हैं।

केबीसी में हो सकता है बदलाव

82 वर्षीय अमिताभ बच्चन अब अपने काम के लोड को कम करना चाहते हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि उन्होंने चैनल से नए होस्ट को खोजने के लिए कहा है। अमिताभ बच्चन ने 15वें सीजन के दौरान इसे अपना आखिरी सीजन बताया था, लेकिन चैनल को नया होस्ट नहीं मिला। जिसके बाद अमिताभ ने शो को होस्ट करना जारी रखा। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हें कि अगले सीजन में केबीसी में बदलाव संभावना है। इस बारे में अभी तक ऑफिशियल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें