Sonakshi Sinha: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात साल के प्रेम संबंध के बाद 23 जून को अपने प्रियजनों की मौजूदगी में शादी की थी। सोनाक्षी के घर एक निजी समारोह में दोनों ने कानूनी तौर पर विवाह किया। इसके बाद फिल्म जगत के अपने साथियों तथा दोस्तों के लिए उन्होंने एक पार्टी का आयोजन किया था। हालांकि, इस खास दिन पर सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा की अनुपस्थिति एक खालीपन की तरह थी। काफी दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी कि आखिर लव अपनी अपनी बहन की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए। लव ने अब X (पूर्व में ट्विटर) पर खुद खुलासा कर दिया है वह शादी में क्यों शामिल नहीं हुए।