'मैं अफ़साने को हक़ीकत में बदलते देखना चाहती थी इसलिए',...हिंदी सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक मूवी मुगल-ए-आजम में ये अनारकली का पहला डॉयलॉग था। इस फिल्म में मधुबाला ने आनारकली का रोल निभाकर उस किरदार को अमर कर दिया। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं मधुबाला को गुजरे 55 बरस से ज्यादा हो गए हैं। 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मधुबाला, अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती थीं। लेकिन उनकी मुस्कान और चमकती आंखों के पीछे एक दर्द भरी जिंदगी छिपी थी। मधुबाला को एक गंभीर बीमारी ने घेर लिया था, जिससे उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई। मधुबाला एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती थीं, आखिरी वक्त में इंडस्ट्री के लोग उनसे मिलने तक नहीं जाते थे।