Get App

Mirzapur 3 Review: मिर्जापुर-3 में कालीन नहीं, गुड्डू पंडित का है 'भौकाल', फैंस को आ रही 'मुन्ना भैया' की याद, जानें कैसी है कहानी

Mirzapur season 3 review: 'मिर्जापुर सीजन 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा समेत कई अन्य कलाकार शामिल हैं। नया सीजन उत्तर प्रदेश के अराजक शहर में सत्ता संघर्ष और बदला लेने की प्यास पर आधारित है। 'मिर्जापुर सीजन 3' के लिए उत्साह साफ दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 11:49 AM
Mirzapur 3 Review: मिर्जापुर-3 में कालीन नहीं, गुड्डू पंडित का है 'भौकाल', फैंस को आ रही 'मुन्ना भैया' की याद, जानें कैसी है कहानी
Mirzapur season 3 review: मिर्जापुर-3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुका है

Mirzapur season 3 review: 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आ चुका है। ऐसे में फैंस इसको देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस 'मिर्जापुर 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आसान शब्दों में समझें तो अगर 'मिर्जापुर' पहले सीजन में आग की लपटें उठ रही थीं और 'मिर्जापुर 2' की घातक चमक इधर-उधर टिमटिमा रही थी, तो 'मिर्जापुर 3' में जलते हुए अंगारे हैं जो कभी-कभार ही भड़कते हैं। आज यानी 5 जुलाई को 'मिर्जापुर 3' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। हालांकि, सोशल मीडिया पर मिर्जापुर को दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली है।

'मिर्जापुर सीजन 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा समेत कई अन्य कलाकार शामिल हैं। नया सीजन उत्तर प्रदेश के अराजक शहर में सत्ता संघर्ष और बदला लेने की प्यास पर आधारित है। 'मिर्जापुर सीजन 3' के लिए उत्साह साफ दिख रहा है। फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सीरीज का प्रीमियर हुआ, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने अपने विचार साझा करने शुरू कर दिए।

फिल्म की कहानी

'मिर्जापुर 3' की कहानी सीजन-2 के आखिरी से ही शुरू होती है। मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) को मारकर और उनके पिता पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) को हटाकर गुड्डू पंडित (अली फजल) ने खुद को मिर्जापुर का बाहुबली घोषित कर दिया है। अब वो पूर्वांचल की गद्दी पर राज करना चाहता है। हालांकि, उसके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा जौनपुर का शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) और कुछ अन्य बाहुबली हैं। 'मिर्जापुर 3' में गुड्डू भैया (अली फजल) और लेडी डॉन गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) को मिर्जापुर की गद्दी पर कब्जा करने के बाद अपनी नई शक्ति का आनंद लेते हुए दिखाया गया है। इस बीच, कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत) को अपने बेटे मुन्ना (दिव्येंदु) के खोने का शोक मनाते हुए दिखाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें