Mirzapur season 3 review: 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आ चुका है। ऐसे में फैंस इसको देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस 'मिर्जापुर 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आसान शब्दों में समझें तो अगर 'मिर्जापुर' पहले सीजन में आग की लपटें उठ रही थीं और 'मिर्जापुर 2' की घातक चमक इधर-उधर टिमटिमा रही थी, तो 'मिर्जापुर 3' में जलते हुए अंगारे हैं जो कभी-कभार ही भड़कते हैं। आज यानी 5 जुलाई को 'मिर्जापुर 3' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। हालांकि, सोशल मीडिया पर मिर्जापुर को दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली है।