Get App

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी आज, कपल की वेडिंग ड्रेस और मेहमानों की लिस्ट आई सामने!

Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु ब्राह्मण शादी करेंगे। यह इंटीमेट सेरेमनी होगी, जिसमें करीबी परिवार और विशेष मेहमान शामिल होंगे। नागा पारंपरिक घोती पहनेंगे, जबकि शोभिता सफेद खादी साड़ी में दिखेंगी। शादी में कई मशहूर हस्तियां, जैसे चिरंजीवी, रामचरण और महेश बाबू, शामिल होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 1:27 PM
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी आज, कपल की वेडिंग ड्रेस और मेहमानों की लिस्ट आई सामने!
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी आज(image source: instagram)

Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ये दोनों अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शादी करने वाले हैं। शादी एक इंटीमेट सेरेमनी होगी, जिसमें केवल करीबी परिवार और कुछ खास मेहमान शामिल होंगे। अन्नपूर्णा स्टूडियो, जो नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने बनाया था। इस जगह का परिवार के लिए खास महत्व है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर एक रस्म में पारंपरिकता और श्रद्धा का पालन किया जाएगा।

क्या पहनने वाले हैं कपल?

अन्नपूर्णा स्टूडियो, जो नागा चैतन्य के दादा और मशहूर अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव का है, इस दिन के लिए विशेष स्थान होगा। नागा चैतन्य अपने दादा की याद में इस स्टूडियो में शादी करेंगे और पारंपरिक घोती पहनकर सात फेरे लेंगे। वहीं, शोभिता ने अपने खास दिन के लिए आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की हाथ से बुनी सफेद खादी की साड़ी चुनी है, जो इस दिन को और भी यादगार बना देगी।

शादी में कौन-कौन है मेहमान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें