नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजों से 4 दिसंबर को रात 8.15 बजे शादी रचाई है। शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। शोभिता गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहने हुए हैं। वहीं नागा चैतन्य धोती-कुर्ता में दूल्हे राजा जच रहे हैं। इसके अलावा वो सिर से पैर तक सोने के जेवरों से लदी हुई थीं। शोभिता ने ट्रेडिशनल टेम्पल जूलरी पहनी थी, जो तेलुगू दुल्हनें आमतौर पर पहनती हैं। गले में नक्षी हारम, माथे पर पपीड़ी बिल्ला, कमर में नक्षी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे।