Oscars 2020: फिल्मों की दुनिया में ऑस्कर का आयोजन फिल्मी कलाकारों के बीच में मक्का की तरह जाना जाता है। इसका इंतजार हर कलाकार से लेकर आम लोगों को भी होता है। दुनियाभर से फिल्मी सितारें यहां आते हैं। यहां ऑस्कर में कई बार विवाद भी देखने को मिले हैं। कुछ ऐसा ही विवाद ऑस्कर समारोह के दौरान स्टेज पर देखने को मिला, जब मशहूर हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने शो के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज में पर सबके सामने मुक्का मार दिया।