OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगले हफ्ते एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है। दर्शकों के मनोरंजन के लिए नवंबर का महीना काफी शानदार रहा है। अगले हफ्ते भी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई जॉनर, भाषा की फिल्में दस्तक देने वाली है। नवंबर के महीने में बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है। इस महीने के आखिरी हफ्ते में भी दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में अगले हफ्ते औटीटी पर रिलीज होने वाली है।
