Get App

OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में, कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज

OTT Release This Week: OTT पर इस हफ्ते कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। वहीं 1 मार्च को धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। इनमें हिंदी अंग्रेजी का कंटेंट शामिल हैं। ऑस्कर नॉमिनेटड फिल्म पुअर थिंग्स भी इसी हफ्ते चुकी है। वहीं सुनील ग्रोवर की कॉमेडी का तड़का भी इसी हफ्ते लगने वाला है

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 5:33 PM
OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में, कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज
OTT Release This Week: इस हफ्ते मामला लीगल है, नेपोलियन, सनफ्लावर सीजन 2, पुअर थिंग्स जैसी फिल्में शामिल हैं।

OTT Release This Week: कई लोग सिनेमाघरों में बैठकर फिल्मों का मजा नहीं ले पाते हैं। वे घर बैठे ही रोमांचक शो और फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो OTT पर पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते हैं। अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दर्शकों के लिए फरवरी का आखिरी सप्ताह और मार्च का पहला सप्ताह धमाकेदार साबित होने वाला है। इसकी वजह ये है कि ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऑस्कर नॉमिनेटड फिल्म पुअर थिंग्स भी इसी हफ्ते रिलीज हो गई है। वहीं इसी हफ्ते सुनील ग्रोवर की कॉमेडी का तड़का भी लगेगा।

इस हफ्ते हिंदी में दो वेब सीरीज और इंग्लिश में तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हिंदी की एक वेब सीरीज में मर्डर मिस्ट्री के साथ कॉमेडी का तड़का लगा होगा। वहीं दूसरी वेब सीरीज में कोर्टरूम में ड्रामा के साथ कॉमेडी को मिक्स किया गया है।

Anyone But You

एनीवन बट यू (Anyone But You) बी और बेन के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोनों डेट पर जाते हैं। लेकिन उनके बीच चीजें जल्दी ही खराब हो जाती हैं। बाद में वे ऑस्ट्रेलिया में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में मिलते हैं और मेहमानों के सामने परफेक्ट कपल होने का दिखावा करते हैं। फिल्म में सिडनी स्वीनी और ग्लेन पॉवेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही एलेक्जेंड्रा शिप, गाटा, हेडली रॉबिन्सन, मिशेल हर्ड, डर्मोट मुलरोनी, डेरेन बार्नेट, ब्रायन ब्राउन और राचेल ग्रिफिथ्स कई अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 फरवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें