OTT Release This Week: कई लोग सिनेमाघरों में बैठकर फिल्मों का मजा नहीं ले पाते हैं। वे घर बैठे ही रोमांचक शो और फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो OTT पर पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते हैं। अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दर्शकों के लिए फरवरी का आखिरी सप्ताह और मार्च का पहला सप्ताह धमाकेदार साबित होने वाला है। इसकी वजह ये है कि ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऑस्कर नॉमिनेटड फिल्म पुअर थिंग्स भी इसी हफ्ते रिलीज हो गई है। वहीं इसी हफ्ते सुनील ग्रोवर की कॉमेडी का तड़का भी लगेगा।