Panchayat 3: पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन एमेजॉन प्राइम वीडियो पर आज 28 मई को रिलीज हो गया है। इस सीरीज में भी जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, संविका और चंदन रॉय की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। इस बीच एक रिपोर्ट में सीरीज में काम करने वाले कलाकारों की फीस का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू एमेजॉन प्राइम वीडियो के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। वहीं, दावा किया जा रहा है कि नीना गुप्ता शो की दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली स्टार हैं।