Get App

Paul Teal Dies: नहीं रहें 'वन ट्री हिल' के एक्टर पॉल टील, कैंसर की वजह से 35 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Paul Teal Passed Away: 'वन ट्री हिल' के एक्टर पॉल टील (Paul Teal) का कैंसर की वजह से मात्र 35 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एक्टर की मौत के बाद पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। पॉल की मंगेतर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 1:43 PM
Paul Teal Dies: नहीं रहें 'वन ट्री हिल' के एक्टर पॉल टील, कैंसर की वजह से 35 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Paul Teal: 'वन ट्री हिल' के एक्टर पॉल टील का कैंसर की वजह से मौत हो गई

Paul Teal Passed Away: हॉलीवुड की फेमस शो 'वन ट्री हिल' के सातवें सीजन में बेहतरीन रोल निभाने वाले एक्टर पॉल टील (Paul Teal) का निधन हो गया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी उम्र मात्र 35 वर्ष थी। एक्टर के निधन की जानकारी उनके प्रतिनिधियों ने दी। पॉल के मौत की खबर सुन उनके परिवार और पूरी हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। वहीं एक्टर के लिए उनकी मंगेतर ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।

पॉल टील की मंगेतर ने किया पोस्ट

पॉल टील की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने सोशल मीडिया पोस्ट कर उनको अपनी श्रद्धांजलि दी। एमिलिया टोरेलो ने लिखा, "पॉल आप मेरे होने वाले जीवनसाथी, मेरे होने वाले पति, मेरी स्टेंथ और मेरा भविष्य थे। आपने मुझे हमेशा खूब हंसाया। आप उस लड़ाई को बहादुरी से लड़ते हुए बहुत जल्दी ही चले गए । जबकि मेरा एक हिस्सा आपके साथ मर गया, मैं वादा करती हूं कि जीवन में खुशी पाने के लिए उतनी ही मेहनत करूंगा जितनी मेहनत तुमने हर एक दिन जीने के लिए की।"

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें