Get App

Jacqueline Fernandez: 9 लाख की पर्शियन कैट, 52 लाख का अरबी घोड़ा, जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से मिले ये कीमती गिफ्ट

ED ने चार्जशीट में कहा सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए पैसों से 5.71 करोड़ रुपए के अलग-अलग तोहफे दिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2022 पर 6:04 PM
Jacqueline Fernandez: 9 लाख की पर्शियन कैट, 52 लाख का अरबी घोड़ा, जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से मिले ये कीमती गिफ्ट
जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से मिले ये कीमती गिफ्ट (FILE PHOTO)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। जैकलीन के खिलाफ ED ने यह एक्शन उनकी ठग सुकेश चंद्रेशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से कथित नजदीकियों के चलते लिया है। सुकेश के खिलाफ वर्तमान में 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में एक्ट्रेस को ठग से मिले महंगे तोहफों का भी जिक्र किया है।

संघीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जैकलीन की 7.12 करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट और 15 लाख रुपए कैश कुर्क करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है। निदेशालय ने इसे "अपराध से कमाया" पैसा बताया है।

एक्ट्रेस को उस ठग से मिले कथित गिफ्ट की लिस्ट में कई विदेशी और महंगी वस्तुएं शामिल हैं।

जैकलीन को मिले ये महंगे गिफ्ट-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें