Shreya Ghoshal : सोशल मीडिया पर इन दिनों सिंगर श्रेया घोषाल का एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि सिंगर श्रेया घोषाल ने एक इंटरव्यू में ऐसी गोपनीय जानकारी लीक की, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है। श्रेया घोषाल की तस्वीर के साथ जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें देश के बड़े इंग्लिश न्यूज पेपर का भी नाम दिया गया है। वहीं इस स्क्रीनशॉट के दावे की पड़ताल में सच और झूठ का पता चल जाता है।