बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी शानदार फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। 1960 और 1970 के दौर में लोगों में राजेश खन्ना की दीवानगी का अलग ही आलम था। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने 150 से अधिक फिल्में में काम किया। राजेश खन्ना ने 1969 से 1971 के बीच लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिसके बाद से उनको हिंदी सिनेमा के पहला सुपरस्टार कहा जाने लगा। यह रिकॉर्ड अभी तक कोई भी एक्टर तोड़ नहीं पाया है। आज राजेश खन्ना का जन्मदिन है।