Get App

Rajesh Khanna Birthday: जब राजेश खन्ना को 'खून से खत' लिखती थी लड़कियां, 'काका' के बर्थडे पर जानें ये अनोखा किस्सा

Rajesh Khanna Birthday: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज जन्मदिवस है। राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री में स्टारडम का अलग ही दौर देखा था। 1969 से 1971 के बीच राजेश खन्ना ने लगातार 17 हिट फिल्में दीं थी। राजेश खन्ना के जन्मदिवस के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ किस्सों के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2024 पर 1:37 PM
Rajesh Khanna Birthday: जब राजेश खन्ना को 'खून से खत'  लिखती थी लड़कियां, 'काका' के बर्थडे  पर जानें ये अनोखा किस्सा
Rajesh Khanna Birthday: ऐसा कहा जाता है कि कई लड़कियां अपने प्यार का इजहार करने के लिए राजेश खन्ना को खून से लिखे खत भेजती थीं

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी शानदार फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। 1960 और 1970 के दौर में लोगों में राजेश खन्ना की दीवानगी का अलग ही आलम था। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने 150 से अधिक फिल्में में काम किया। राजेश खन्ना ने 1969 से 1971 के बीच लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिसके बाद से उनको हिंदी सिनेमा के पहला सुपरस्टार कहा जाने लगा। यह रिकॉर्ड अभी तक कोई भी एक्टर तोड़ नहीं पाया है। आज राजेश खन्ना का जन्मदिन है।

29 दिसंबर 1942 को जतीन खन्ना के रूप में जन्मे राजेश खन्ना को उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी प्यार से "काका" के नाम से पुकारते थे। राजेश खन्ना अक्सर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहा करते थे। ऐसे में एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें

कब हुआ था राजेश खन्ना का जन्म

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था। राजेश खन्ना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, वह अपने स्कूल में भी कई नाटकों में अभिनय किया है। जब राजेश खन्ना ने एक्टिंग में जाने का फैसला किया तो उनके चाचा ने उनका जतिन नाम बदलकर राजेश रख दिया था। राजेश खन्ना ने 1966 में चेतन आनंद की फिल्म 'आखिरी खत' से अपना डेब्यू किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें