Godfrey Phillips shares: सिगरेट बनाने और बेचने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में आज कई ट्रेडिंग ऐप पर 67 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते कई निवेशक हैरान दिखे। हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है। यह गिरावट असल में बोनस शेयर इश्यू के एडजस्टमेंट के चलते आई है, न कि किसी कारोबारी संकट की वजह से।