Get App

क्यों 67% तक सस्ता हुआ सिगरेट कंपनी का शेयर? ललित मोदी की फैमिली है प्रमोटर, जानिए वजह

Godfrey Phillips shares: सिगरेट बनाने और बेचने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में आज कई ट्रेडिंग ऐप पर 67 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते कई निवेशक हैरान दिखे। हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है। यह गिरावट असल में बोनस शेयर इश्यू के एडजस्टमेंट के चलते आई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 1:56 PM
क्यों 67% तक सस्ता हुआ सिगरेट कंपनी का शेयर? ललित मोदी की फैमिली है प्रमोटर, जानिए वजह
Godfrey Phillips shares: गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 72.58% है

Godfrey Phillips shares: सिगरेट बनाने और बेचने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में आज कई ट्रेडिंग ऐप पर 67 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते कई निवेशक हैरान दिखे। हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है। यह गिरावट असल में बोनस शेयर इश्यू के एडजस्टमेंट के चलते आई है, न कि किसी कारोबारी संकट की वजह से।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 4 अगस्त 2025 को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। यानी शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर दो नए बोनस मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट आज यानी 16 सितंबर 2025 तय की गई थी। इसके चलते कंपनी के शेयर का भाव आज तकनीकी रूप से एडजस्ट हुआ।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर सोमवार को 10,227.10 रुपये के भाव पर बंद हुए और 2:1 बोनस इश्यू के एडजस्टमेंट के बाद आज मंगलवार को 3504.95 रुपये पर खुले। हालांकि कई ब्रोकरेज ऐप्स पर पुराने भाव की तुलना में नई कीमत दिखने से 65 से 67% तक की गिरावट का भ्रम पैदा हुआ।

शेयरों में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें