Ranbir Kapoor and Katrina Kaif: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी एक समय में बॉलीवुड की हाई-प्रोफाइल लव स्टोरी में से एक थी। लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले रणबीर कपूर का दिल एक समय पर कैटरीना कैफ पर आ गया था। दोनों ने एक दुसरे को करीब 6 सालों तक डेट किया। साल 2009 में शुरू हुई इस प्रेम कहानी का किस्सा साल 2016 तक चला था। मीडिया में ऐसी खबरें थी कि रणबीर कपूर का परिवार कैटरीना के साथ उनके रिश्तें पर खुश नहीं था।
हालांकि अब रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। साल 2022 में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ शादी की तो वहीं विक्की कौशल के साथ कैटरीना कैफ भी शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक समय में इन दोनों के प्यार के काफी चर्चे थे, आइए जानते हैं कैसे शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी और इस प्यारे से रिश्तें का अंत कैसे हुआ।
रणबीर-कैटरीना की प्रेम कहानी
जब रणबीर और कैटरीना की पहली मुलाकात हुई, तब वे दोनों अलग-अलग लोगों के साथ रिश्ते में थे। रणबीर दीपिका पादुकोण के साथ थे, जबकि कैटरीना का नाम सलमान खान से जुड़ा था। लेकिन दोनों की नजदीकियां फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (2009) की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थी। ऑन-स्क्रीन उनकी केमिस्ट्री इतनी बेमिसाल थी कि यह ऑफ-स्क्रीन भी दिखने लगी और लोग इनके रिश्ते को काफी सीरियस मानने लगे। दीपिका और रणबीर का ब्रेकअप और कैटरीना-सलमान का अलग होने की खबर के बाद इनके रोमांस की चर्चाओं को और ज्यादा बढ़ने लगी।
पार्टियों में एक-साथ नजर आते थे
रणबीर और कैटरीना को साथ देखकर ऐसा लगता था कि, ये एक-दूसरे से अलग नहीं रह सकते हैं। अक्सर इन दोनों को पार्टियों, फैमिली फंक्शन और सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ देखा जाता था। जिसके बाद से इनका रिश्ता बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित प्रेम कहानियों में से एक बन गया था। माना जाता है कि उन्होंने लंदन में गुपचुप सगाई कर ली थी और 2016 में शादी करने वाले थे।
2015 में GQ India के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते के सबसे बड़े डर के बारे में चर्चा की। कैटरीना ने खुलासा किया कि," उनका सबसे बड़ा डर यह था कि जब वह शादी करेंगी और मंडप पर खड़ी होंगी, तो हो सकता है कि रणबीर उन्हें पूरी तरह से न प्यार करें। मेरा सबसे बड़ा डर यह था कि शायद वह अपने मन को अच्छी तरह से नहीं जानते कि वह ऐसे वादे कर सकें।"
इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया कि,“मैं रणबीर के परिवार के साथ इतनी करीब नहीं थी जितना मैं चाहती थी। मैं उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहती थी। मेरी शादी में फैमिली का निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अगर मेरा साथी मुझे वह देता है जिसकी मुझे जरूरत है, तो मैं सबसे अच्छी प्रेमिका बन सकती हूं।”
छह साल साथ रहने के बाद साल 2016 में रणबीर और कैटरीना ने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया। उनके प्रशंसकों के लिए यह खबर चौंकाने वाली थी, जो इनके हैप्पी एंडिंग की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे के प्रति आदर और पेशेवर व्यवहार बनाए रखा। रणबीर ने 2022 में आलिया भट्ट से शादी कर ली, जबकि कैटरीना ने 2021 में विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ही अपनी नई जिंदगियों में खुश हैं और अपने अतीत को पीछे छोड़ चुके हैं।
आखिरी बार किस फिल्म में आए थे नजर
कैटरीना कैफ को आखिरी बार 'टाइगर 3' में देखा गया था और वह जल्द ही फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। वहीं, रणबीर कपूर को संदीप रेड्डी की 'एनिमल' में देखा गया। अब वह नितेश तिवारी की 'रामायण पार्ट 1 और 2' में और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे।