Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका को कर्नाटक की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ आरोपों की गंभीरता का हवाला देते हुए खारिज कर दिया है। जस्टिस विश्वनाथ गौदर की अगुवाई वाली अदालत ने अभियोजन पक्ष से सहमति जताई कि एक्ट्रेस को न्यायिक हिरासत में ही रहना चाहिए। 4 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें पहले 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जबकि दूसरे आरोपी तरुण राजू को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।