Get App

Reyaansh Vir Chadha Marriage: 12वीं बार शादी करने चला ये टीवी एक्टर, 36 की उम्र में दोबारा लेने चले सात फेरे!

Reyaansh Vir Chadha Marriage: रेयांश वीर चड्ढा के हाल ही में एक इंटरव्यू के सामने आने के बाद से फैंस चौंक गए हैं। दरअसल एक्टर ने बारहवीं शादी का जिक्र किया है। 36 साल की उम्र में बारहवीं शादी! ये सुनते ही लोगों को बड़ा झटका लगा। हालांकि ये उनकी रिएल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ की 12वीं शादी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 11:05 AM
Reyaansh Vir Chadha Marriage: 12वीं बार शादी करने चला ये टीवी एक्टर, 36 की उम्र में दोबारा लेने चले सात फेरे!
रेयांश वीर चड्ढा का कहना है कि टीवी की शादियां वैसे भी बहुत ताम-झाम से भरी होती हैं।

Reyaansh Vir Chadha Marriage: 'दिल दियां गल्लां' में नजर आने वाले 36 साल के एक्टर रेयांश वीर चड्ढा को कौन नहीं जानता। उनकी पर्सनैलिटी और लुक्स का तो हर कोई दीवाना है। हाल ही में एक्टर ने अपनी 12 वीं शादी को लेकर खुलकर बात की। उनकी शादी के बारे में सुनकर ना चौंके। दरअसल वो अपने शो 'दिल दियां गल्ला' में शादी करने वाले हैं। उन्होंने अपने शो की अपडेट देते हुए कहा कि वो अपनी को-एक्ट्रेस हेमा सूद सो शादी करने वाले हैं। रेयांश अपडेट देते हुए कहते हैं कि टीवी शो में शादियां होने से पूरी कहानी में ट्विस्ट आ जाता है और ड्रामा बढ़ जाता है। ये मेरी 12वीं ऑनस्क्रीन शादी होगी।

आम सी शादी करने में इंटरेस्टेड

रेयांश वीर चड्ढा हेमा सूद के साथ अपनी अच्छी बोंडिंग को लेकर भी बात करते हैं। कहते हैं कि हम दोनों का तालमेल अच्छा है यही वजह है कि वेडिंग सीक्वेंस करने में इतनी दिक्कत नहीं आती है। ज्यादा लंबे घंटों तक चलने वाले ये शूट आपके पार्टनर के साथ आपकी बोंडिंग को मजबूत करते हैं। जहां रेयांश की रील वाली लाइफ में ग्रैंड वेडिंग की डिमांड है वो अपनी असल जिंदगी में काफी आम सी शादी करना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें