Reyaansh Vir Chadha Marriage: 'दिल दियां गल्लां' में नजर आने वाले 36 साल के एक्टर रेयांश वीर चड्ढा को कौन नहीं जानता। उनकी पर्सनैलिटी और लुक्स का तो हर कोई दीवाना है। हाल ही में एक्टर ने अपनी 12 वीं शादी को लेकर खुलकर बात की। उनकी शादी के बारे में सुनकर ना चौंके। दरअसल वो अपने शो 'दिल दियां गल्ला' में शादी करने वाले हैं। उन्होंने अपने शो की अपडेट देते हुए कहा कि वो अपनी को-एक्ट्रेस हेमा सूद सो शादी करने वाले हैं। रेयांश अपडेट देते हुए कहते हैं कि टीवी शो में शादियां होने से पूरी कहानी में ट्विस्ट आ जाता है और ड्रामा बढ़ जाता है। ये मेरी 12वीं ऑनस्क्रीन शादी होगी।