Get App

'मुझे प्रेम का रोल क्यों दे रहे हो..': सलमान खान 'हम साथ साथ हैं' में बदलना चाहते थे अपना रोल, मेकर्स से की थी अपील, देखें वीडियो

Salman Khan News: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उस वक्त उम्र पांच साल का था जब बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़ा कुख्यात काला हिरण शिकार मामला 1998 में राजस्थान में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुआ था। इससे बिश्नोई समुदाय नाराज हो गया था। लॉरेंस बिश्नोई पर अनगिनत संगीन मामले दर्ज हैं

Akhileshअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 11:26 PM
'मुझे प्रेम का रोल क्यों दे रहे हो..': सलमान खान 'हम साथ साथ हैं' में बदलना चाहते थे अपना रोल, मेकर्स से की थी अपील, देखें वीडियो
Salman Khan News: मशहूर अभिनेता सलमान खान इन दिनों खबरों में बने हुए हैं

Salman Khan News: बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान इस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। सुपरस्टार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अप्रैल में उनके बांद्रा घर के बाहर गोलीबारी भी गई थी। इनमें से प्रत्येक घटना के लिए या तो सीधे बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली है। या फिर अटकलें लगाई जा रही हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ही ऐसा किया है। सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि उनके करीबी लोग भी उसके निशाने पर हैं। चाहे अक्टूबर की शुरुआत में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या हो या फिर अभिनेता के पिता सलीम खान को सैर के दौरान धमकाया जाना... उसका डर हर जगह मौजूद है। बिश्नोई के मन में लाखों लोगों के चहेते सुपरस्टार के लिए इतनी नफरत का कनेक्शन सलमान खान से जुड़ा 1998 का कुख्यात काला हिरण शिकार मामला है।

जेल में बंद 31 वर्षीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की उम्र उस वक्त महज पांच साल थी, जब काला हिरण शिकार मामला राजस्थान में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुआ था। इस घटना ने बिश्नोई समुदाय को नाराज कर दिया था। मुंबई पुलिस को संदेह है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई के इशारे पर की गई थी, क्योंकि वह सलमान के दोस्त थे। एक कथित फेसबुक पोस्ट में विश्नोई गैंग के एक सदस्य ने दावा किया था कि "जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाकर रखना।"

सूरज बड़जात्या का नया खुलासा

इस बीच, 1999 में रिलीज हुई की बॉलीवुड पारिवारिक ड्रामा 'हम साथ साथ हैं' के निर्माण के बारे में एक दिलचस्प खुलासा करते हुए फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने बताया है सुपरस्टार सलमान खान ने अपने किरदार में बदलाव का अनुरोध किया था। हाल ही में बड़जात्या ने उस पल को फिर से याद किया। उन्होंने पर्दे के पीछे की उन बातों पर चर्चा की, जिसके कारण सलमान ने 'प्रेम' की अपनी भूमिका बदलने पर जोर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें