बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। सलमान खान मुंबई के दादर इलाके में एक शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उनकी शूटिंग सेट पर अनजान शख्स अंदर घुस गया। लोगों को शक हुआ तो उससे पूछताछ शुरू कर दी। इस बीच अनजान शख्स सेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स से भिड़ गया। इसके बाद उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने लगा और कहा कि 'बिश्नोई को बोलूं क्या?' इससे पूरे सेट में हड़कंप मच गया। फौरन सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस के हवाले कर दिया।