Pathaan: शाहरुख खान ने पहली बार अपने बच्चों से मिले 'बेस्ट तारीफ' का किया खुलासा, कहा- 'पापा आप...'

फिल्म के अलावा फैंस ने ट्विटर पर शाहरुख के काम और परिवार के बारे में भी सवाल किए। बातचीत के दौरान सुपरस्टार ने फैंस के सभी सवालों के बड़े ही मजाकिया अंदाज में जबाव दिया। फिलहाल 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) पर घमासान जारी है

अपडेटेड Dec 18, 2022 पर 10:06 PM
Story continues below Advertisement
ट्विटर पर "AskSrk" के दौरान शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच कई दिलचस्प बातचीत हुई

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' के प्रचार में व्यस्त हैं। इस बीच, शनिवार 17 दिसंबर को शाहरुख ने #asksrk सेशन रखा। AskSrk सेशन के दौरान किंग खान (King Khan) और उनके फैंस के बीच 'पठान' को लेकर कुछ मजेदार बाते हुईं। इस सेशन को शाहरुख ने 15 मिनट तक होस्ट किया। फिल्म के अलावा फैंस ने ट्विटर पर उनके काम और परिवार के बारे में भी सवाल किए। बातचीत के दौरान सुपरस्टार ने फैंस के सभी सवालों के बड़े ही मजाकिया अंदाज में जबाव दिया।

एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि आपके बच्चों से आपको बेस्ट तारीफ क्या मिली है? इस सवाल के जवाब में सुपरस्टार ने बताया कि उनके बच्चों ने उनसे कहा, 'पापा आप सबसे दयालु व्यक्ति हैं, जिन्हें हम जानते हैं।' बता दें कि शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। ट्विटर पर "AskSrk" के दौरान कई दिलचस्प बातचीत हुई।

एक फैंस ने पूछा कि सर पठान जिस दिन रिलीज होगी उस दिन थिएटर में पॉपकॉर्न फ्री करवा दो प्लीज, पठान देखूंगा जरूर...। इस पर किंग खान ने कहा कि घर से खाना खा के जाना पॉपकॉर्न की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ने कहा कि सर मैं 25 जनवरी को शादी कर रहा हूं, क्या आप पठान की रिलीज को एक दिन के लिए रोक सकते हैं।


ये भी पढ़ें- INS Mormugao: स्वदेशी अभियान को मिल रही मजबूती, घातक मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर से लैस मोरमुगाओ भारतीय नौसेना में शामिल

इस पर मजाकिया अंदाज में शाहरुख ने कहा कि तुम शादी 26 को कर लो (रिपब्लिक डे परेड के बाद) छुट्टी भी है उस दिन। एक ने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं आपका घर मन्नत देखने मुंबई आऊंगा। इस पर एक्टर ने कहा कि उम्मीद है आपको गौरी का डिजाइन किया गेट पसंद आएगा।

बेशर्म रंग गाने पर विवाद जारी

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) पर घमासान जारी है। बेशरम रंग रिलीज होते ही विवादों में आ गया है। कई राज्यों में लोग गाने का विरोध कर रहे हैं। 12 दिसंबर को 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ था। गाने में एक सीन के दौरान दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकिनी पहने नजर आईं। कई हिंदू संगठनों को दीपिका की बिकिनी में 'भगवा' रंग दिखा। इसके बाद हर तरफ इसे लेकर बवाल जारी है। भगवा रंग की बिकिनी को लोग हिंदुओं का अपमान करार देते हुए फिल्म को बॉयकाट करने की मांग कर रहें हैं।

ये भी पढ़ें- फैन ने की फिल्म पठान की रिलीज डेट बढ़ाने की मांग, शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब

विरोध करने वालों का कहना है कि 'भगवा रंग' हिंदू धर्म का प्रतीक है। जबकि दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर 'बेशरम रंग' के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं। 'पठान' को निशाना साधने वालों में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सबसे आगे हैं। उन्होंने दावा किया कि फिल्म के गाने में "दूषित मानसिकता" दिखाई गई है। उन्होंने राज्य में इसकी रिलीज को रोकने की धमकी दी है। विवाद के बीच शाहरुख खान ने गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में कहा कि दुनिया कुछ भी कर ले, हम जैसे लोग ‘जिंदा’ रहेंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 18, 2022 6:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।