Get App

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुसीबत, बिजनेसमैन ने लगाया गोल्ड स्कीम में धोखाधड़ी करने का आरोप

ये पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) कानूनी मुसीबत में फंसे हैं। इसी साल अप्रैल में ED ने राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। कुर्क की गई संपत्तियों में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम पर मुंबई के जुहू में एक फ्लैट शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 9:00 PM
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुसीबत, बिजनेसमैन ने लगाया गोल्ड स्कीम में धोखाधड़ी करने का आरोप
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुसीबत, बिजनेसमैन ने लगाया गोल्ड स्कीम में धोखाधड़ी करने का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा नई मुसीबत में फंस गए हैं। अब इस दंपत्ति पर एक व्यापारी से सोने की स्कीम में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। सर्राफा व्यापारी पृथ्वीराज सारेमल कोठारी ने शिल्पा और राज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई सेशन कोर्ट का रुख किया है। कथित तौर पर, कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा और राज ने अपनी कंपनी के तहत एक योजना बनाई और व्यापारियों को सोने के निवेश पर आकर्षक रिटर्न का वादा करते हुए इसमें निवेश करने के लिए कहा। इस योजना को 'सतयुग गोल्ड' नाम दिया गया था और कथित तौर पर निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद एक तय रेट पर सोने की डिलीवरी का आश्वासन दिया गया था।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, कोठारी ने दावा किया कि उन्होंने इसमें निवेश किया था, लेकिन 2 अप्रैल, 2019 को मैच्योरिटी डेट तक पहुंचने पर उन्हें वादे के अनुसार, सोना नहीं मिला।

कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने आगे दावा किया कि उन्होंने योजना में 90 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश किया है। कोठारी ने अपने आरोपों के समर्थन में अदालत में शिल्पा शेट्टी की सिग्नेचर वाला एक कवर लेटर और सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी एक चालान भी जमा किया। कोर्ट ने अब मुंबई पुलिस के अधिकारियों को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें